स्टिंग : स्कूल बोले, फीस दो या नाम कटा लो। जहां मर्जी शिकायत करो। स्कूल माफिया के हवाले अभिभावक

उत्तराखंड सरकार ने अभिभावकों को शिक्षा माफिया के हवाले उन्हीं के रहमों करम पर छोड़ दिया है।


 अब स्कूलों के मैनेजर और प्रिंसिपल अभिभावकों को तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं और लॉकडाउन के दौरान भी फीस देने के लिए बुरी तरह हड़का रहे हैं।


 ताजा मामला ज्वालापुर हरिद्वार के एक स्कूल ग्लोबल विजडम का है, जिसमें प्रिंसिपल कह रहे हैं कि या तो फीस लाओ या फिर नाम कटा लो।


 यह ताजा स्टिंग तो इस एक स्कूल का है लेकिन यह हाल उत्तराखंड के तमाम स्कूलों का है। निजी स्कूलों में अभिभावकों को इसी तरह प्रताड़ित किया जा रहा है।



Source : parvatjan news 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post