ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार टक्कर से 25 वर्षीय युवक की मौत। चालक हिरासत में
रिपोर्ट- संदीप चौधरी
रुड़की। भगवानपुर तहसील अंतर्गत फतेहपुर झिडियान ग्रंट गांव से अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से पच्चीस वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि, भगवानपुर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायते बार-बार आ रही है। पिछले कई महीनों से अवैध खनन भगवानपुर क्षेत्र में खनन माफिया भारी मात्रा में कर रहे है। जिससे जहां एक तरफ राज्य सरकार को इसकी हानि हो रही है, वहीं क्षेत्र कि जनता का भी हनन हो रहा है। आए दिन ओवर लोड वाहन बेचारे ग्रामीणों को रोंद कर निकल जाते है।
ऐसा ही एक मामला आज प्रकाश में आया है जो कि, भगवानपुर तहसील क्षेत्र के फतेहपुर झीडीयान ग्रांट गांव से अवैध खनन कर ट्रैक्टर भरकर टकाभरी गांव से होकर जा रहा था। जिसकी चपेट में रुड़की से आ रहे पच्चीस वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि, भगवानपुर तहसीलदार को बार-बार अवैध खनन के बारे में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया फिर भी संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही खनन माफियाओं के खिलाफ नहीं की गई। जिससे आए दिन क्षेत्रीय लोगों की मौत हो रही है।
आज हुई घटना के बारे में लोगों ने बताया कि, भगवानपुर तहसीलदार की मिली भगत से क्षेत्र में अवैध खनन चरम सीमा पर हो रहा है। जिसके कारण क्षेत्र में आए दिन ओवर लोड वाहन क्षेत्र की जनता को रौंद कर निकल जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, यदि समय रहते कार्यवाही अमल में लाई जाती तो शायद आज ये इतनी बड़ी घटना ना होती। ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि, घटना को हुए चार घंटे बीत जाने के बाद भी तहसीलदार ने मौके पर पहुंचने की जुर्रत नहीं समझी। जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार जिस जगह ये दुर्घटना हुई है वो क्षेत्र थाना भगवानपुर तथा तहसील ज्वालापुर पड़ती है। लेकिन जिस जगह से अवैध खनन होकर आ रहा है। वह जगह तहसील भगवानपुर में ही पड़ती है।
आपको बता दें कि, फतेहपुर झिडियांन ग्रांट गांव तहसील भगवानपुर में ही पड़ता है तथा सबसे ज़्यादा इस गांव के आस-पास के गांवों से ही अवैध खनन भारी मात्रा में होता है। अब देखने वाली बात होगी कि, क्या प्रशासन अवैध खनन तथा ओवर लोड और ओवरस्पीड पर रोक लगाने की कोई सुध लेता है या फिर ऐसे ही बेचारे ग्रामीणों की जान से खनन माफिया खेलते रहेंगे ? फिलहाल मृतक के परिजन अवैध खनन माफियाओं पर सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है । मृतक का शव सड़क पर रखकर परिजन मांग कर रहे है कि, आखिर इन खनन माफियाओं पर ठोस कार्यवाही क्यों नहीं होती।
हालाकि घंटो की मशक्कत के बाद भगवानपुर विधायक ममता राकेश तथा थाना अध्यक्ष भगवानपुर संजीव थपलियाल के समझाने पर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सीओ मंगलौर अभय कुमार ने बताया कि, अनुज कुमार जो कि मुजाहिद पुर का रहने वाला था, रुड़की से किसी की रिपोर्ट लेकर आ रहा था जिसकी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि, मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक तथा मालिक पर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर ट्रैक्टर ट्रॉली तथा चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही पोस्टमार्टम होने के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Source :Bright post news
टिप्पणियाँ