उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किये बदरीनाथ धाम के दर्शन,देश को जल्द कोरोना मुक्त करने की करी प्रार्थना 


उत्तराखंड की राज्यपाल महामहीम बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सुबह 9.45 बजे उत्तराखंड सरकार के हेलकॉप्टर से आर्मी हेलीपैड पर पहुंची और वहां से वह मंदिर पहुंची।


मंदिर परिसर में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड बदरीनाथ के अपर मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल और देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल का भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया। जहां बदरीनाथ के रावल  ईश्वरप्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी ने पूजा-अर्चना की।
करीब 25 मिनट तक पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने वेदपाठ भी किया। मंदिर की परिक्रमा के उपरांत देवस्थानम बोर्ड ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया। इसके बाद राज्यपाल ने अपने पति प्रदीप कुमार मौर्य के साथ ब्रह्मकपाल में पिंडदान किया। राज्यपाल ने माननीय प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की पूजा एवम कोविड-19 से देश को जल्द मुक्त करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर अपरधर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त  पांडेय, पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान, उपजिलाधिकारी अनिल चनियाल,  वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, पूजा प्रभारी केदार रावत, दफेदार कृपाल सनवाल आदि मौजूद थे।


बदरी-केदार यात्रा पर रवाना हुईं पूर्व केंद्रीय मंत्री


केेदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा पर निकली पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती रविवार को तीर्थनगरी स्थित ब्रह्मपुरी पहुंचीं। यहां उन्होंने श्रीराम मंदिर में थोड़ी देर विश्राम किया। महामंडलेश्वर दयाराम दास ने संतो के साथ उनका स्वागत किया।


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मां गंगा के दर्शन कर द्वादश ज्योर्तिलिंग पर जलाभिषेक किया। उन्होंने कहा कि वह केदारनाथ-बदरीनाथ की यात्रा पर निकली हैं। थोड़ी देर विश्राम करने के बाद पूर्व  केंद्रीय मंत्री यहां से आगे की ओर रवाना हो गईं। इस दौरान उनके साथ वंदे मातरम कुंज के संस्थापक अध्यक्ष आशीष गौतम भी मौजूद थे।


Source:Agency News


टिप्पणियाँ