उत्तराखंड में आज 946 और नए कोरोना पॉजिटिव के मामले आए सामने, राज्य मे संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 22180

देहरादून  / उत्तराखंड में कोरोना का बढ़ता कहर लगातार जारी।


स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी।


राज्य में आज 946 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।


उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 22180


प्रदेश में अभी तक 14945 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।


प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 6871 एक्टिव केस।


राज्य में अभी तक 300 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।


राज्य मे अभी तक 378265 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।


14447 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी।


जबकि आज 10753 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।


आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 9909 सैम्पल।


आइए एक नजर डालते हैं, लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर………


देहरादून – 272


यूएसनगर – 194


हरिद्वार – 135


नैनीताल – 105


उत्तराकाशी – 50


अल्मोड़ा – 48


टिहरी – 37


पौड़ी – 31


पिथौरागढ़ – 28


रुद्रप्रयाग – 24


चंपावत – 20


चमोली – 01


बागेश्वर – 01



Source :Health bulletin UK govt


टिप्पणियाँ

Popular Post