वेब सीरिज कौन बनेगा शेखावाटी की शूटिंग बुधवार से शुरू
मंडावा / फिल्म अभिनेता नसीरूद्दीन शाह वेब सीरिज कौन बनेगा शेखावाटी की शूटिंग कस्बे में बुधवार से शुरू करेंगे। जानकारी अनुसार कस्बे के एक होटल में शूटिंग को लेकर लोकशन स्थल पर सैटअप आदि तैयार किए गए है। करीब दो माह तक इसकी शूटिंग शेखावाटी क्षेत्र में होगी। इस वेब सीरिज के डायरेक्टर निखिल आडवानी है। तथा जहां पर फिल्म की शूटिंग होनी है वहां पर किसी को भी प्रवेश नही दिया जा रहा है तथा गेट आदि सारे बंद कर रखे है। ऐसे में इस बार फिल्म अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के फैंस को निराशा ही हाथ लगेगी तथा एक झलक भी नही देख पाएंगे। वेब सीरिज कौन बनेगा शेखावाटी की शूटिंग को लेकर नसीरूद्दीन शाह व डायरेक्टर निखिल आडवानी मंडावा पहुंचे भी चुके है। तथा फिल्म शूटिंग यूनिट से जुड़े लगभग सभी सदस्य भी यहां पहुंचे गए है। इस कलाकार ने शबाना आजमी, ओमपुरी, अमरीश पुरी जैसे सितारों के साथ मिलकर आर्ट फिल्मों को एक नई पहचान दी। निशांत फिल्म से अपने अभिनय का सफर शुरू करने वाले नसीरूद्दीन शाह ने अर्धसत्य, मंडी, स्पर्श, आक्रोश, चक्र जैसी फिल्मों में अदाकारी दिखा अपनी छाप छोड़ी थी। वहीं नसीरूद्दीन शाह की गुलामी, मोहरा, कर्मा, त्रिदेव, सरफरोश जैसी फिल्मों में काम कर दर्शकों के मन को भा गए थे। वहीं शाह करीब 160 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके है तथा कई अवार्ड प्राप्त करने वाले शाह अपनी अलग अलग शैली और अभिनय कला के कारण बॉलीवुड में उन्हें सम्मान दिया जाता है।
सिल्वर स्क्रीन पर छाए मंडावा की देश ही नही पूरे विश्व में चर्चा है यहां की कलात्मक हवेलियां किसी भी शहर में नही है तथा फिल्म शूटिंग के लिए कस्बे में व्यवस्थाएं आसानी से हो जाती है तथा शूटिंग के लिए मुंबई से कम खर्चा भी आता है क्योंकि लोकशन पर सैटअप आदि ज्यादा तैयार करने की आवश्यकता नही होती है। मंडावा में कला एवं संस्कृति से ओतप्रोत लोकेशनों की कोई कमी नही है, प्राचीन हवेलियां एवं बावडिय़ां के साथ बने भित्ती चित्र हर किसी को आकर्षित करते है इनके अलावा रेतीलें धोरे पर्यटकों को लुभाते है तो ऐसे में माया नगरी मुंबई कैसे अछूती रह सकती है। शूटिंग के लिहाज से मंडावा को इसलिए चुना जाता है क्योंकि ये आसपास हैरिटेज कस्बों नवलगढ़, रामगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, मुकुंदगढ़ को सीधे जोड़ते है और यहां पर शूटिंग करके यूनिट रात को आसानी से मंडावा पहुंच सकती है। मंडावा सहित आसपास क्षेत्र में अब तक कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है जिसमें प्रमुख गुलामी के बाद कच्चे धागे, कोई मेरे दिन से पूछे, जब वी मेट, लव आज कल, जेड प्लस, शुद्ध देशी रोमांस, सूपर से उपर, पहेली, पिंजर, पीके, बजरंगी भाईजान, ए दिल है मुश्किल सहित कई फिल्मों व विज्ञापन की शूटिंग हो चुकी है।
Source : hind 24 news
टिप्पणियाँ