वीडियो : बीमार देवकी को आठ किलोमीटर लाए डोली पर। सरकार के खिलाफ नारेबाजी
कमल जगाती,
नैनीताल / उत्तराखंड के दुर्गम ओखलकांडा गांव के लोग बीमार देवकी देवी को पैदल डोली में उठाकर आठ किलोमीटर मोटर मार्ग तक लाए। लेकिन सरकारी सिस्टम से नाराज लोगों ने इस बार प्रशासन और सरकार को नाकाम बताया। डोली उठा रहे युवकों ने नारेबाजी कर सरकार से मोटर मार्ग बनाने की मांग की है।
वीडियो
Source :parvatjan
टिप्पणियाँ