विधानसभा भवन में ही मानसून सत्र किया जाएगा संचालित , विधायक गण वर्चुअल से भी जुड़ सकते है
देहरादून / विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों द्वारा सदन की कार्यवाही में वर्चुअल जुड़ने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एनआईसी के अधिकारियों के साथ विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एक बैठक के दौरान चर्चा की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि विधायक गण अपने जिला मुख्यालय से ही वर्चुअल जुड़ सकते हैं इसके लिए विधिवत एनआईसी के माध्यम से प्रत्येक जिला केंद्रों पर जुड़ने की व्यवस्था की जा रही है l
श्री अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया है कि विधानसभा का मानसून सत्र देहरादून स्थित विधानसभा भवन के सभा मंडप में ही संचालित किया जाएगा lकोविड-19 के कुप्रभाव से बचने के लिए सदन के अंदर और बाहर पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है ।ताकि माननीय मंत्री गण, विधायक एवं अधिकारियों की कोविड-19 के कुप्रभाव से सुरक्षा की जा सके ।
बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के निदेशक अमित सिन्हा, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान के उप महानिदेशक के. नारायण, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल सहित अनेक अधिकारी बैठक में उपस्थित थे ।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ