विधायक धामी, माहरा सहित राज्यमंत्री धनसिंह को कोरोना। विधानसभा सत्र का जोश ठंडा
विधायक धामी और माहरा सहित राज्यमंत्री धनसिंह को कोरोना। विधानसभा सत्र मे पर चर्चा पर संकट
उत्तराखंड के विधायक पुष्कर सिंह धामी, करन माहरा, राज्य मंत्री धन सिंह को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। इसके अलावा अन्य मंत्रियों की भी कोरोना रिपोर्ट जांच के लिए गई है। राज्यमंत्री धन सिंह ने विधानसभा सत्र को लेकर अपनी कोविड जांच कराई थी। जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए।
उत्तराखंड विधानसभा सत्र कल आयोजित हो रहा है।
यह सत्र एक दिन का होगा लेकिन इस पर कोरोना संकट का साया मंडरा रहा है।
कोरम पूरा करने के लिए 10 विधायकों का होना जरूरी है। भाजपा के 15 विधायकों ने वर्चुअल उपस्थित होने को अपनी सहमति दे दी है।
सबसे बड़ा संकट कॉन्ग्रेस पर खड़ा हो गया है। कांग्रेस इस बार थोड़ा हमलावर होने के मूड में थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के साथ-साथ उपनेता करण माहरा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
इसके अलावा भाजपा विधायक खटीमा पुष्कर सिंह धामी भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए।
भाजपा विधायक गणेश जोशी ने खुद को self-quarantine कर लिया है। गणेश जोशी 25 तारीख तक self-quarantine में रहेंगे। पिछले दिनों वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।
इन कार्यक्रमों के लोग कोरोनावायरस संक्रमित थे। चार मंत्री और 11 विधायकों की आज पीसीआर रिपोर्ट जाएगी। उसका क्या रिजल्ट आएगा इस पर सभी की नजरें हैं।
राज्य में कोरोना के खिलाफ जारी जंग मे फ्रंट लाइन वॉरियर पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आये हैं।
पीएससी 40वीं वाहिनी में भी कोरोना ने दस्तक दी है।
वाहिनी में बीस जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
वाहिनी की एक टीम 18 सितंबर को दिल्ली से लौटी थी।
दिल्ली से लौटी टीम का कोविड टेस्ट कराया गया। प्लाटून के 12 सिपाहियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
12 सिपाहियों के सम्पर्क में रहे 8 अन्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ