युवती से गैंगरेप के विरोध में कई संगठन सड़क पर उतरे, किया विरोध-प्रदर्शन,सरकार से की यह मांग
टिहरी गढ़वाल / यूपी के हाथरस में 19 वर्षीय युवती की गैंगरेप के बाद15 दिन तक जिदंगी और मौत के बीच झूलती रही गले और रीढ़ की हड्डी की घातक चोट के कारण उसकी मृत्यु हो गयी।गैंगरेप की इस घटना के विरोध में चम्बा वीसी गब्बर सिंह चौक पर विश्वहिंदू परिषद, व्यापार सभा, आभविप, बजरंग दल एवं जनप्रतिनिधियों ने एकत्र होकर घटना का विरोध कर गैंगरेप के आरोपियों का पुतला फूंका।
वक्ताओं ने गैंगरेप के आरोपियों को सरकार से शीघ्रता से कार्यवाही कर मृत्युदण्ड देने की मांग की।विहिप जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल एवं जिला मंत्री यशपाल सजवाण ने कहा कि रेप जैसे जघन्य अपराध रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है जिसमे हफ्ते भर में आरोपियों की सुनवायी कर उन्हें मृत्युदंड देने प्रक्रिया हो।
पुतला दहन करने वालों में बजरंग दल जिला सयोजक विनय तिवाड़ी, अभाविप के प्रान्त विवि प्रमुख अमित धनोला, विहिप कोषाध्यक्ष दिनेश भंडारी, व्यापार सभा के सचिव चन्द्रशेखर तिवारी, सभासद शक्ति जोशी, अमन पारस, पवन पारस, असमित जड़धारी, विक्की आदि शामिल रहे।
बाइट। सुरंम तोपवाल जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद टिहरी
बाइट। यशपाल सजवाण जिला मंत्री विस्व हिन्दू परिसद टिहरी
Source :GKM news
टिप्पणियाँ