23 अक्टूबर से मिशन बिहार पर PM मोदी, 12 चुनावी रैली, NDA प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट


बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की सारी रैलियां एनडीए की रैली होगी। वह 12 रैलियां करेंगे। इसमें सबसे पहले 23 तारीख को सासाराम , गया और भागलपुर में रैली करेंगे। 28 को दरभंगा में पहली रैली, मुज़फ्फरपुर में दूसरी और पटना में तीसरी रैली करेंगे। फिर वह 1 तारीख को आएंगे।



बिहार विधानसभा चुनाव में अब दो हफ्ते से भी कम का समय शेष रह गया है। ऐसे में कोरोना काल में होने वाले विश्व के पहले सबसे बड़े चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार पर जोर लगा दिया है। हरेक चुनाव अभियान को अपने आक्रामक और अनूठे अंदाज में भव्य बना देने वाली बीजेपी और उसके सबसे बड़े स्टार नरेंद्र मोदी आगामी 23 अक्टूबर से मिशन बिहार शुरू करने जा रहे हैं।


बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की सारी रैलियां एनडीए की रैली होगी। वह 12 रैलियां करेंगे। इसमें सबसे पहले 23 तारीख को सासाराम , गया और भागलपुर में रैली करेंगे। 28 को दरभंगा में पहली रैली, मुज़फ्फरपुर में दूसरी और पटना में तीसरी रैली करेंगे। फिर वह 1 तारीख को आएंगे। खास बात है कि हर मंच पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे।


Source:Agency News



टिप्पणियाँ