35 फीसदी महिलाओं को शराब का शौक, हफ्ते में एक बार करती हैं ड्रिंक: सर्वे


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में हफ्ते में एक बार शराब पीने के मामले में 35 फीसदी महिलाएं और 40.7 फीसदी पुरुष हैं।



नयी दिल्ली /  धीरे-धीरे शराब पीने का चलन बढ़ता जा रहा है और अब पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी इस मामले में कुछ कम नहीं हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ आंकड़े जारी किए हैं जो बताते हैं कि हफ्त में एक बार शराब पीने वाली महिलाओं के मामले में नगालैंड टॉप पर है। वहीं, उत्तराखंड दूसरे और त्रिपुरा तीसरे स्थान पर है। जबकि हफ्ते में एक बार शराब पीने वाले पुरुषों के मामले में गोवा को पहला स्थान मिला है और अरुणाचल प्रदेश दूसरे पायदान पर है। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में हफ्ते में एक बार शराब पीने के मामले में 35 फीसदी महिलाएं और 40.7 फीसदी पुरुष हैं। वहीं, राज्यों के हिसाब से आंकड़े छोड़े अलग हैं। हफ्ते में एक बार शराब पीने वाली महिलाओं के मामले में नगालैंड टॉप पर है, यहां की 65.5 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं। 58.6 फीसदी के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर, 50.8 फीसदी के साथ त्रिपुरा तीसरे स्थान पर और 45.7 फीसदी के साथ बिहार की चौथे पायदान पर है। 


पुरुषों की संख्या कम


स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसमें हफ्ते में एक बार शराब पीने से जुड़े मामलों की चर्चा की गई है। ऐसे में पुरुषों के मामले में गोवा पहले स्थान पर मौजूद है। जहां के 59.3 फीसदी पुरुष हफ्ते में एक बार शराब पीते हैं। अरुणाचल प्रदेश के 55.1 फीसदी, आंध्र प्रदेश के 53.1 फीसदी, कर्नाटक और केरल के 51.9 फीसदी पुरुष शामिल हैं।


 


Source:Agency News


 


 



टिप्पणियाँ