अचानक दरकी पहाड़ी,खेत में काम कर रहें दो लोग की मलबे में दबने से मौत..एक घायल
रुद्रप्रयाग / प्रदेश के रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक के पांजणा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ.इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई .खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के पांजणा गांव में अचानक एक पहाड़ी दरक गई. पहाड़ी दरकने के कारण खेत में काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई..इसके साथ ही एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है.जिसे पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है..
खबर के मुताबिक घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है .. घटना के बाद राहत और बचाओ का काम जारी है. इसके साथी मौके पर मौजूद जेसीबी से मलबा हटाने का काम भी शुरू करा दिया गया है.. उधर दो लोगो की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है..बताया जा रहा है..बुधवार की सुबह जब ये लोग खेत अपना काम कर रहे थे.तब ही अचानक पहाड़ी दरक गई..जिसका सारा मलबा नीचे खेत में आ गया, इस दौरान मलबे में दो लोग दब गए..जिनकी मौत हो गई और एक व्यक्ति भी गयल हुआ है. जिसे तुरंत नज़दीकी अस्पताल में ले जाया गया है. जहा उसका उपचार चल रहा है..
Source : Agency news
टिप्पणियाँ