बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के अवैध साम्राज्य के खिलाफ कल होगी पीडीए की कार्रवाई
भदोही ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के अवैध साम्राज्य के खिलाफ कल होगी पीडीए की कार्रवाई
विधायक के अल्लापुर स्थित विजय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर कल चल सकता है पीडीए का बुलडोजर,
करोड़ों की लागत से अल्लापुर पुलिस चौकी के पास बना है आलीशान शॉपिंग कॉम्प्लेक्स,
पीडीए से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध निर्माण कराने का है आरोप,विजय मिश्रा के शॉपिंग कांप्लेक्स के अलावा दो और अवैध निर्माण को प्रशासन ने किया है चिन्हित,
विधिक प्रक्रिया अपनाने के बाद दो और संपत्तियों पर चल सकता है पीडीए का बुलडोजर,
वर्तमान में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा आगरा जेल में हैं बंद,
विजय मिश्रा के खिलाफ 75 मुकदमें प्रयागराज, भदोही समेत अन्य जनपदों में हैं दर्ज,
2010 में मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी पर हुए रिमोट बम से हमले में भी आरोपी हैं विजय मिश्रा।
Source;Up18
टिप्पणियाँ