बौद्ध मठ में बच्‍चों को प्रताड़ित करने का मामला आया सामने



देहरादून जिले में स्थित एक बौद्ध मठ में पढ़ रहे बच्‍चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्‍चे दशहरे की छुट्टी मांग रहे थे। आरोप है कि इस पर उन्‍हें पीटा गया। आरोपा है कि 59 बच्‍चें याताना के शिकार हुए है।




 


देहरादून /  देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र के एक बौद्ध मठ में पढ़ रहे नेपाली बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि बच्चों ने दशहरे की छुट्टी और भोजन की शिकायत की थी। इसी कारण उन्हें बेरहमी के साथ पीटा गया। बच्चों को अमानवीय यातनाएं देने का भी आरोप है। आरोप है कि उनके पांव के नाखून तक उखाड़ दिए गए।


बताया जा रहा है कि 60 से अधिक नेपाली बच्चे मारपीट के शिकार हुए हैं। बच्चों के स्वजनों ने नेपाल के मानवाधिकार आयोग के पास मदद की गुहार और शिकायत की है। वह आज दून पुलिस से भी शिकायत कर सकते हैं। कांग्रेस नेता गोदावरी थापली ने बताया कि वह और देहरादून के गोर्खाली समाज के कुछ प्रबुद्ध लोगों के साथ मिल के वह इन बच्चों को छुड़ाने और बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में नेपाल एम्बेसी को सूचित किया जा रहा है। साथ ही आज दून पुलिस से भी शिकायत कर बच्चों की सुरक्षा की मांग की जाएगी।


Source: जेएनएन



टिप्पणियाँ