भाजपा में फेरबदल के बाद मोदी कैबिनेट के विस्तार पर टिकीं सबकी निगाहें
बिहार चुनाव के बाद अगर नतीजे पक्ष में रहते हैं तो नीतीश कुमार की पार्टी से भी चेहरों को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा कई राज्यों में उपचुनाव है। ऐसे में उन राज्यों में भाजपा के परिणाम भी मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में अपना अहम रोल अदा कर सकते हैं।
सितंबर के आखिर में भारतीय जनता पार्टी की नई राष्ट्रीय टीम की घोषणा होने के बाद से सबकी निगाहें मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर टिकी हुई है। फिलहाल इसमें अभी भी वक्त लग सकता है। यह माना जा रहा है कि जिन लोगों को संगठन में भूमिका दे दी गई है उन्हें फिलहाल तो मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद कम है। हालांकि संगठन में भी नेताओं को शामिल करना इतना आसान नहीं था। लेकिन उससे भी ज्यादा मुश्किल अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है कि किन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाए और किन्हें नहीं? इसको लेकर चर्चाएं तेज है। पार्टी और सरकार से जुड़े नेताओं का भी कहना है कि कैबिनेट का विस्तार जल्द होगा लेकिन कब होगा इसको लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ