बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ की हुई एंट्री, कैमूर और अरवल में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की सुबह लखनऊ हवाईअड्डे से बिहार के पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
लखनऊ / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार और बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार को तीन जबकि बुधवार को भी तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। संबंधित आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की सुबह लखनऊ हवाईअड्डे से बिहार के पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। पटना से हेलीकॉप्टर से वह कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जद यू-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा करने जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की दूसरी जनसभा अरवल जिले के अरवल विधानसभा क्षेत्र में दोपहर को शुरू होगी जबकि तीसरी जनसभा रोहतास जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र में होगी। मुख्यमंत्री शाम साढ़े पांच बजे तक लखनऊ वापस लौट आएंगे। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह भी पटना जाएंगे जहां से वह अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करने हेलीकॉप्टर से जाएंगे और शाम तक वापस लखनऊ लौट आएंगे। कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार को मुख्यमंत्री पटना पहुंचेंगे जहां से वह जमुई जाएंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11 बजे जमुई जिले के जमुई हाईस्कूल स्टेडियम में जमुई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा-जदयू गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। जमुई के बाद वह अपराह्न एक बजे भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी तीसरी जनसभा पटना जिले के पलिगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ढाई बजे से शुरू होगी। इसके बाद शाम को उनकी लखनऊ वापसी होगी। सूत्रों ने कहा कि आगे भी बिहार में मुख्यमंत्री की जनसभाएं प्रस्तावित हैं।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ