BJP नेता की कोलकाता में हुई हत्या का क्या है बिहार कनेक्शन? अहम सुराग मिलने के बाद बंगाल पुलिस जाएगी मुंगेर
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की हत्या के तार अब मुंगेर से जुड़ रहे हैं। इस मामले की तफ्तीश करने बंगाल पुलिस मुंगेर जायेगी। सूत्रों की मानें तो सुबोध के मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स से बंगाल पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। उसी के आधार पर शूटर के मुंगेर में होने का पता चला है।
सुबोध के इशारे पर घटना को अंजाम देने वाला शूटर पकड़ा गया तो पुलिस मास्टरमाइंड का पता भी लगा लेगी। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि बीजेपी नेता की हत्या सुपारी किलरों से करवायी गयी हो। गौरतलब है कि जांच में यह बात सामने आयी थी कि सुबोध ने डेढ़ करोड़ की सुपारी लेकर बंगाल में बीजेपी नेता की हत्या करवायी।
मिलने वालों की बनायी जा रही लिस्ट
सोना लुटेरे सुबोध से तीन महीने के भीतर मिलने वालों की सूची बनायी जा रही है। जेल प्रशासन इसकी पूरी लिस्ट तैयार कर रहा है। वहीं मुलाकाती वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल भी की जा रही है। जेल के रजिस्टर की भी पड़ताल की जा रही है।
कोर्ट जाने की तैयारी में बंगाल पुलिस
हत्याकांड के मामले में बंगाल पुलिस अब कोर्ट से बेऊर जेल में बंद आरोपित सुबोध का रिमांड लेगी। इसके बाद उससे पूछताछ की जायेगी। बंगाल पुलिस कोर्ट में जाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले सुबोध से पूछताछ के लिये बंगाल पुलिस बीते मंगलवार को बेऊर जेल गयी थी। हालांकि जेल प्रशासन ने बंगाल पुलिस को सुबोध से पूछताछ करने की अनुमति नहीं दी थी। बेऊर जेल प्रशासन का कहना था कि बगैर कोर्ट के आदेश के सुबोध से पूछताछ करने नहीं दिया जा सकता।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ