चकराता के जंगलों में लगी आग,लाखों की वन संपदा जल कर स्वाहा



चकराता वन प्रभाग अंतर्गत देवघार रेंज त्यूणी के बागी जंगल में लगी आग के चलते लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा जंगल में बीते सोमवार रात को लगी आग को वन विभाग अभी तक नहीं बुझा पाया।




विकासनगर  /  चकराता वन प्रभाग अंतर्गत देवघार रेंज त्यूणी के बागी जंगल में लगी आग के चलते लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा जंगल में बीते सोमवार रात को लगी आग को वन विभाग अभी तक नहीं बुझा पाया। आग लगने से जंगल में पशु चारा और अन्य वनस्पतियां जलकर राख हो गई। सूचना के बाद मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम आग बुझाने के लिए जंगल की ओर रवाना हुई। जंगल में चारों तरफ फैली आग के चलते बस्ती क्षेत्र और ग्रामीणों के से बगीचों के लिए भी खतरा पैदा हो गया।


Source:जेएनएन 



टिप्पणियाँ

Popular Post