देहरादून: मेहूवाला, ट्रांसपोर्ट नगर, डीएल और कांवली रोड क्षेत्र में ढहाया अतिक्रमण, मलिन बस्ती के लोगों ने किया विरोध
राजधानी देहरादून में इन दिनों चल रहे अतिक्रणम हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को शहर में कई जगह अवैध अतिक्रमण ढहाया गया। वहीं कहीं-कहीं टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। दून के मेहूवाला, ट्रांसपोर्ट नगर, डीएल रोड और कांवली रोड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया। डीएल रोड स्थित अंबेडकर मलिन बस्ती के लोगों ने अतिक्रमण का विरोध किया।
गढ़ी कैंट में जल्द टूटेंगे अवैध निर्माण
गढ़ी कैंट में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। यहां लोगों ने सड़क, फुटपाथ, नालियों पर कब्जा कर अवैध निर्माण भी कर लिए हैं। सार्वजनिक शौचालय की भूमि पर कब्जा कर बिल्डिंग बन चुकी है। कैंट बोर्ड प्रशासन का दावा है कि अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस भेजे गए हैं। इसी माह अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
कैंट गढ़ी के गढ़ी-डाकरा, प्रेमनगर आदि क्षेत्रों में जमकर अतिक्रमण है। लोगों ने सड़क और नालियों और फुटपाथ पर कब्जा किया गया है। सूत्रों की मानें तो प्रेमनगर के विंग नंबर दो में मंडी के पास वाले सार्वजनिक शौचालय पर कब्जा कर लिया गया है। यहां आज बड़ी बिल्डिंगें बन चुकी हैं। इसके साथ ही संजय कॉलोनी में लोगों ने नाले कब्जाकर अतिक्रमण किया है। कई क्षेत्रों में अवैध निर्माण भी हैं।
अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कैंट बोर्ड प्रशासन सख्त रवैया अपनाएगा। जेई से रिपोर्ट मांगी गई है। कुछ लोगों को नोटिस भी भेजे जा गए हैं। इसी महीने अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रेमनगर में विंग नंबर दो में शौचालय की भूमि पर कब्जे की जांच की जाएगी।
-तनु जैन, सीईओ, कैंट बोर्ड
Source:Agency News
टिप्पणियाँ