डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
प्रणेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना का संकल्प भी लिया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गौड़ ने डॉ. राम मनोहर लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
ऋषिकेश / समाजवाद के प्रणेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना का संकल्प भी लिया।
रेलवे रोड ऋषिकेश में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गौड़ ने डॉ. राम मनोहर लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया के रास्ते पर चलकर की समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने गरीबों, शोषितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया। अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में उन्होंने अहम योगदान दिया। कई बार उन्हें जेल भी भेजा गया। गोवा मुक्ति आंदोलन भी डॉ. राम मनोहर लोहिया की देन थी।
सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राजपाल यादव, पूर्व प्रवक्ता एडवोकेट अतुल यादव ने कहा कि लोहिया नर-नारी समानता और गरीब-अमीर के लिए एक समान शिक्षा के लिए संघर्ष करते रहे। डॉ. लोहिया को समाजवाद का जनक बताते हुए कहा कि गैर कांग्रेस वाद का नारा देते हुए समाजवादी लोहिया वाहिनी की उन्होंने नींव रखी थी।
Source:Agency news
टिप्पणियाँ