दो वाहनों की भीषण टक्कर। डंपर घुसा मकान में, छोटे हाथी में फंसा चालक
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार / कनखल थाना क्षेत्र के जिया पोता के लक्सर रोड पर भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में डंपर और छोटे हाथी की आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर होने से डंपर पास के ही मकान में घुस गया और छोटे हाथी का चालक फंस गया। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर सर्विस को मौके पर बुलाया। फायर सर्विस यूनिट तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद छोटे हाथी में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। चालक की गंभीर हालत देखते हुए पुलिस द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल भेजा गया।
बता दें कि, जिया पोता लक्सर रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब हरिद्वार की तरफ से जाते हुए डंपर और लक्सर की तरफ से आते हुए छोटे हाथी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि, छोटे हाथी के परखच्चे उड़ गए और उसमे चालक सोनू पुत्र जमीस अहमद छुटमलपुर निवासी बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे पुलिस द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वही डंपर पास के ही मकान की दीवार में घुस गया। जिससे मकान को भी काफी नुकसान हुआ। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस और फायर यूनिट ने रेस्क्यू उपकरणों के साथ हाइड्रा की सहायता से छोटे हाथी में फंसे चालक को बाहर निकाला। गंभीर हालत को देखते हुए चालक को पुलिस द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बताना जरूरी होगा कि, लक्सर रोड पर आए दिन भीषण हादसे होते रहते हैं। मगर उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। आज इस हादसे में गनीमत रही की कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। क्योंकि जिस जगह डंपर और छोटे हाथी की भिड़ंत हुई वह काफी रिहायशी इलाका है। डंपर के मकान में घुसने से मकान को भी काफी नुकसान हुआ है।
Source :Bright post news
टिप्पणियाँ