ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार हुए मेक्सिको के पूर्व रक्षा मंत्री
मेक्सिको के पूर्व रक्षा मंत्री मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में लॉस एंजिलिस में गिरफ्तार हुए है।पूर्व रक्षा मंत्री की गिरफ्तारी की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया कि सीनफ्यूगोस को मादक पदार्थों की तस्करी और धन शोधन के आरोपों में अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन निदेशालय (डीईए) के वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।
मेक्सिको सिटी / मेक्सिको के पूर्व रक्षा मंत्री जनरल सेल्वाडोर सीनफ्यूगोस को मादक पदार्थों की तस्करी और धनशोधन के आरोप में लॉस एंजिलिस में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी और मेक्सिको के सूत्रों ने यह जानकारी दी। पूर्व रक्षा मंत्री की गिरफ्तारी की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया कि सीनफ्यूगोस को मादक पदार्थों की तस्करी और धन शोधन के आरोपों में अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन निदेशालय (डीईए) के वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।
वहीं डीईए ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया। मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एबरार्ड ने बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर अकांउट से ट्वीट करके बताया कि अमेरिकी राजनयिक क्रिस्टोफर लानडाउ ने उन्हें सीनफ्यूगोस की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी। जनरल ने 2012 से 2018 के बीच राष्ट्रपति एनरिक पेटा नीटो के शासनकाल में रक्षा मंत्री के रूप में सेवाएं दी थीं। सीनफ्यूगोस की उम्र अब 72 वर्ष है और वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ