हाथरस सामूहिक दुष्कर्म कांड को लेकर मचे बवाल के बीच मामले में नया मोड़


हाथरस / सामूहिक दुष्कर्म कांड को लेकर मचे बवाल के बीच इस घटना में अब नया मोड आ गया है । इस घटना को लेकर शुक्रवार यानी आज भाजपा के पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान ने युवती की हत्या के लिए परिजनों को ही जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लड़की को उसके भाई और मां ने ही मारा है। 


बता दें कि सांसद राजवीर सिंह दिलेर भाजपा के ही सदस्य हैं। वह वाल्मीकि जाति से हैं जबकि राजवीर सिंह पहलवान ठाकुर बिरादरी से हैं। मालूम हो कि एक आरोपी रामू के पिता राकेश ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को इस मामले में क्षेत्रीय सांसद राजवीर दिलेर और उनकी बेटी मंजू दिलेर ने फंसवाया है।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ