हल्द्वानी ब्रेकिंग : महिला के घर की चाहर दिवारी तोड़ कर घर में घुसकर अभद्रता करने में कोतवाली का एचएस गिरफ्तार


हल्द्वानी /  पडोसी महिला के घर की चाहर दिवारी तोडकर घर में घुसबे और उसके साथ अभ्द्र्ता करने के आरोप में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने थाने के एच एस को गिरफ्तार किया है।अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 अक्तूबर को थाना हल्द्वानी में तल्ली हल्द्वानी के सरस्वती विहार में रहने वाली महिला इंदिरा जोशी पत्नी श्री हरीश जोशी ने थाने में तहरीर दी थी कि इसी कालोनी के हरीश सिंह नेगी ने उसके घर की चाहरदीवारी को तोड़कर घर के अन्दर घुसकर अभद्र व्यवहार व गाली गलौज किया। इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी मुकदमा दर्ज करके जाँच उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन को सौंपी गई। जाँच में हरीश सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय श्री श्याम सिंह नेगी पर लगाये गये आरोप सत्य पाए गये। हरीश वर्तमान समय में थाना हल्द्वानी का एचएस भी है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर अपर मुख्य न्यायाधीश की हल्द्वानी के समक्ष पेश कराया गया ! जहां से उसे को 14 दिवस रिमांड हेतु उप कारागार हल्द्वानी भेजा गया। जाँच में सामने आया कि दोनों पक्षों में जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। इस पर दोनों पक्षों के विरुद्ध 107 /116 /116(3) सीआरपीसी कार्रवाई की गई l नोटिस तमिल कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है।


Source : creative news express 


टिप्पणियाँ