हरिद्वार : 15 अक्तूबर की रात से बन्द हो जाएगी गंगनहर, पूरे एक माह रहेगी बंद


हरिद्वार /आगामी 15 अक्टूबर को आधी रात से हरिद्वार जिले में गंगनहर बंद कर दी जाएगी। हालांकि की हरकी पैड़ी पर थोड़ा पानी रहेगा। पूरे एक माह तक गंगनहर बंद रहेगी। गौरतलब हो कि हर साल एक माह के लिए गंगनहर को बंद किया जाता है। यूपी सिचाई विभाग नहर की सफाई का काम करता है।



सिंचाई विभाग ने गंगनहर की सफाई का शेड्यूल जारी कर दिया है। 15 अक्तूबर से गंगनहर का पानी हरिद्वार बैराज से बंद कर दिया जाएगा, पानी 15 नवंबर की मध्यरात्रि को खोला जाएगा।


 


सिंचाई विभाग अपनी नहरों और रजवाहों की सफाई के लिए हर साल दीपावली के आसपास शेड्यूल जारी करता है। गंगनहर की सफाई हर साल अक्तूबर में कराई जाती है।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ