जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों का एक्शन, एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी


कुलगाम जिले के चिंगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और यह पता लगाया जा है कि उनका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था।



 


श्रीनगर /  जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद बलों ने इस इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया।


उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत हो गई। आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और यह पता लगाया जा है कि उनका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान अभी जारी है।







ANI

 



@ANI






#UPDATE Two unidentified terrorists killed in the ongoing encounter between security forces and terrorists in Chingam area of Kulgam district: Kashmir Zone Police. #JammuAndKashmir










 



 


ANI

 



@ANI






An encounter between security forces and terrorists is underway in Chingam area of Kulgam district. Further details shall follow: Jammu and Kashmir Police

Source:Agency News





टिप्पणियाँ