खुशी दुबे पर कानपुर पुलिस का फिर कहर, कोर्ट के बाहर मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल


कानपुर  / उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के बिकरु गांव में गैंगस्टर विकास दुबे ने सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने विकास दुबे के खास साथी अमर दुबे का एनकाउंटर किया था और उसकी नवविवाहित पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसकी पत्नी का नाम खुशी है जिसके बाद से पुलिस खुशी दुबे पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है । 


आपको बता दें कानपुर पुलिस ने खुशी दुबे पर 17 गंभीर धाराओं में खुशी पर केस लादा है जिसमें IPC 148, 149, 504, 506,34,विस्फोटक एक्ट है । अमर दुबे को कथित एनकाउंटर में मारा था जिसके बाद कोर्ट ने खुशी दुबे को नाबालिग करार दिया है।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post