किसान आंदोलन: 14 अक्तूबर तक अमृतसर नहीं जाएंगी सात ट्रेनें


डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ 11 से 14 अक्टूबर तक रोहतक-भिवानी-हिसार-हनुमानगढ़ मार्ग पर चलेगी
बरेली /  पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से रेलवे ने कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है। अधिकारियों के मुताबिक 12 से 14 अक्तूबर तक सात ट्रेनें अमृतसर के बजाय सिर्फ अंबाला तक चलेंगी और अंबाला से ही वापस लौटेंगी। इसके अलावा डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन को भी 14 अक्तूबर तक बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा।


रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक 13 अक्तूबर को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अंबाला में ही शॉर्ट टर्मिनेट होकर अंबाला-अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी। 12 और 14 अक्टूबर को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी भी सिर्फ अंबाला तक जाएगी और अंबाला-अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी। 13 अक्तूबर को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर की यात्रा भी अंबाला तक सीमित रहेगी। 12 और 14 अक्तूबर को 04650 अमृतसर-जयनगर और 13 अक्तूबर को 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी अंबाला से चलेंगी और अमृतसर-अंबाला के मध्य निरस्त रहेंगी। इसके अलावा 13 अक्तूबर को 02357 कोलकाता-अमृतसर भी अंबाला में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। परिणामस्वरूप 15 अक्तूबर को गाड़ी संख्या 02358 अमृतसर-कोलकाता अंबाला से ही शॉर्ट-ओरिजनेट होगी।
रेलवे के मुताबिक 11, 12 और 13 अक्टूबर को डिब्रूगढ़ से चलने वाली 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी को परिवर्तित मार्ग रोहतक-भिवानी-हिसार-हनुमानगढ़ से चलाया जाएगा। 12, 13 और 14 अक्तूबर को लालगढ़ से चलने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी भी हनुमानगढ़-हिसार-भिवानी-रोहतक के परिवर्तित मार्ग पर चलेगी। ये ट्रेनें जींद जंक्शन, नरवाना जंक्शन, टोहाना, जाखल जंक्शन, बरेता, बुढलाडा, मनसा, मौर, भटिंडा जंक्शन, मंडी डबवाली और संगरिया के बीच निरस्त रहेगी।


Source:AmarUjala


टिप्पणियाँ