माँ के साथ खेत पर गई,बच्ची को उठाकर ले गया तेंदुआ..जंगल में मिला शव..लगातार बढ़ रहे हमले


भीमताल / नैनीताल / भीमताल में ओखलकांडा ब्लॉक के तुषराण गांव में बुधवार शाम करीब चार बजे मां के साथ खेत में खड़ी 13 वर्षीय किशोरी को एक तेंदुआ उठाकर ले गया. कुछ ही दूरी पर दूसरे खेत में उसका शव मिला. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गश्त शुरू कर दी है। खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि बुधवार को ग्राम तुषराड़, श्रेत्र ओखलकांडा, नैनीताल में 12वर्ष की बालिका नेहा पुत्री हृदेश कफल्टिया को महिलाओं के समूह में गुलदार द्वारा हमला करके अपराह्न 3-45 बजे मार डाला..जिससे पूरे इलाके में शोक और दहशत आतंक का माहौल बना हुआ है..


स्थानीय निवासी इंद्र लाल ने बताया कि नेहा कफल्टिया पुत्री हृदयेश कफल्टिया घर के पास खेत में अपनी मां रेखा के साथ थी. मां चारा काट रही थीं और नेहा पास ही खड़ी थी. तभी अचानक तेंदुआ नेहा को उठाकर ले गया. यह देख नेहा की मां ने शोर मचाया। इस पर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए.


वे आननफानन में तेंदुए के पीछे गए. तेंदुआ तो नहीं दिखा, लेकिन नेहा का शव कुछ ही दूर दूसरे खेत में पड़ा मिला. शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. विधायक राम सिंह कैड़ा ने घटना की सूचना डीएफओ टीआर बीजूलाल को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम आई और गश्त शुरू कर दी. तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है इसके साथ ही परिजनों को तीन लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा


Source :GKM news


 


टिप्पणियाँ