माँ को फ़ोन पर बताया मेरी जान को है खतरा.पत्नी ने ही सुपारी देकर करा दी हत्या..बोरे में भरकर शव खेत में दबाया


इज्ज़तनगर / उत्तर प्रदेश के बरेली के शीशगढ़ इलाके में कुछ दिन पहले इंटर कॉलेज के टीचर अवधेश गंगवार की लापता थे.उन की माँ ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराइ थी.. जिसके बाद पुलिस जाँच पड़ताल में लग गई थी..पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया.. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा है कि टीचर अवधेश गंगवार की हत्या हुई थी .खबर के मुताबिक बताया गया है कि इंटर कॉलेज के टीचर अवधेश गंगवार हत्या किसी और ने नही उसकी पत्नी के कराइ थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करतें हुए बताया कि पत्नी ने प्रेमी के चक्कर में एक हिस्ट्रीशीटर को पति के कत्ल की सुपारी दी थी. हत्या का सौदा पांच लाख में किया था.इसके साथ ही 70 हज़ार रुपये एडवांस दिए थे.


बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने कत्ल करने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उसकी निशानदेही पर फिरोजाबाद में नारखी थाना क्षेत्र में एक खेत से अवधेश गंगवार का शव बरामद किया गया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.


Source :Agency news


टिप्पणियाँ