मात्र चंद घंटो में हुआ लाखो की चोरी का खुलासा


बागेश्वर / बागेश्वर के थाना काण्डा अंतर्गत हुए एक लाख नब्बे हज़ार की चोरी का पर्दाफास करते हुए पुलिस ने आरोपी गिफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी के सामान सहित अभियुक्त को गिफ्तार करने में सफलता पाई है ।पुलिस अधीक्षक बागेश्वर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 24 अक्टूबर को थाना काण्डा में नीमा कांडपाल पत्नी मदन मोहन कांडपाल निवासी नागकंन्याल थाना काण्डा जनपद बागेश्वर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात द्वारा मेरे घर के अन्दर बक्से में रखे 1 नथ, 1 गले का मंगलसूत्र,2 कान के झुमके,1 नाक की फुल्ली चोरी हो गयी है। उन्होंने बताया कि नीमा कांडपाल पत्नी मदन मोहन कांडपाल निवासी नागकंन्याल थाना काण्डा जनपद बागेश्वर ,जब सुबह दूध दोहने अपने गोशाला गयी, जो पडोस में ही रहने वाला धवन कांडपाल पुत्र राधवेन्द्र कांडपाल ने मौके का फायदा उठाकर अन्दर बक्से में रखे, 01 नथ, 01 गले का मंगलसूत्र, 02 कान के झुमके,01 नाक की फुल्ली चोरी कर ली।


चूँकि गिफ्तार अपराधी धवन कांण्डपाल उनके बेटे का दोस्त था, जिस का वादी के घर आना-जाना था, उस द्वौरान धवन कांण्डपाल द्वारा वादी के घर की पूर्व से ही रैंकी की थी। मौके का फायदा उठाकर चोरी कर उसे बेचने जा रहा था, वादी को जब उक्त सामग्री चोरी होना ज्ञात हुआ तो उसके द्वारा इनकी सूचना काण्डा पुलिस को दी गयी। जहॉ एक तरफ जनपद में वी.आई.पी. प्रोग्राम चल रहा था, वही दूसरी तरफ काण्डा में एक बडी चोरी की घटना सामने आ गयी। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कमेडी देवी चौकी इंचार्ज उ.नि. सुरभि राणा को उक्त चोरी के अनावरण हेतु आवष्यक दिशा-दिर्नेश दिये गये, जिस पर थाना कांण्डा द्वारा प्रकरण में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर, 02 पुलिस टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा आस-पास के लोगों के पूछताछ/आवष्यक जानकारी प्राप्त कर महज 09 घण्टे के अन्दर अभियुक्त को धपोली के पास चोरी किये गये उक्त सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक के अनुसार अभियुक्त चोरी का सामान बेचने जा रहा था उसी चोरी का आवरण हुआ ,चोरी के सफल अनावरण में चौकी प्रभारी कमेडी देवी उ0नि0 सुरभि राणा का सराहनीय भूमिका रही। जिस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा उत्साहबर्धन हेतु उ0नि0 सुरभि राणा को 1000/- (एक हजार रूपया) नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ