मनसे चीफ राज ठाकरे ने की गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचे। मिल रही जानकारी के मुताबिक, वह राज्य में बढ़ी बिजली की दरों को लेकर गवर्नर से मिलने पहुंचे हैं। हालांकि यह भा कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक मुद्दों पर भी बात होगी।
राज्यपाल से मिलने के बाद राज ठाकरे ने कहा, 'मेरे प्रतिनिधिमंडल ने अडानी और BEST के अधिकारियों से मुलाकात की थी, इसलिए बिजली के बढ़े बिल को लेकर मैंने आज राज्यपाल से मुलाकात की। कंपनियां बिजली बिल कम करने के लिए तैयार हैं। राज्यपाल जल्द ही सीएम को अवगत कराएंगे और फैसला लेंगे।'
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बहुत सारे मुद्दे हैं। सवालों की कोई कमी नहीं है। सरकार को जवाब देना है। मैं शरद पवार से मिलूंगा। अगर जरूरत पड़ी तो सही समय आने पर मैं मुख्यमंत्री से भी मिलूंगा।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ