मसूरी रोड पर आज फिर हुआ हादसा, कार और स्कूटी में हुई जोरदार भिड़ंत, पांच घायल


मसूरी रोड पर आज गुरुवार को फिर हादसा हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। बता दें की बुधवार को मसूरी मार्ग पर हादसा हुआ था। एक कार खाई में गिर गई थी। 


मसूरी कोल्हूखेत के पास गुरुवार को एक कार और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन कार सवार और दो स्कूटी सवार घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा। 
घायलों के नाम संदीप (कार चालक) पुत्र रामकरण, राहुल पुत्र मेहोलाल, रमन पुत्र सुरेंद्र सभी निवासी रुड़की, रितेश पुत्र प्रेम सिंह और प्रवीण पुत्र राम बहादुर दोनों निवासी मसूरी हैं।
 
दो युवकों की हो गई थी मौत
बता दें कि मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया था। मसूरी से देहरादून की तरफ आ रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। इस दौरान कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई थी। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 


मृतकों की पहचान सागर धीमान(20) निवासी चंद्रमणी रोड देहरादून और यश(18) पुत्र रवि दत्त निवासी आदर्श नगर रुड़की के रूप में हुई थी।


घायलों की पहचान अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासी रायसी लक्सर, विकास पुत्र कृष्ण धीमान निवासी रायसी लक्सर और राहुल पुत्र नंद किशोर निवासी आदर्शन नगर रुड़की रूप में हुई थी। इस मार्ग पर पिछले महीने भी दो हादसे हो चुके हैं।


Source:Agency News


टिप्पणियाँ