मेरठ शहर के ऊपर से होकर गुजरेगा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, इस समय दिखेगा नजारा


मेरठ एनएएस कलेज के शिक्षक और खलोग वैज्ञानिक दीपक शर्मा ने बताया कि यह स्पेस स्टेशन अध्ययन के लिए पृथ्वी के बाहर 32000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 90 मिनट में धरती का एक चक्कर लगाएगी। ये स्पेस स्टेशन मेरठ के आसमानों के 6 चक्कर लगाएगी जिसको आम लोग नंगी आंखों से आराम से देख पाएंगे।



 


मेरठवासियों के लिए काफी अच्छी खबर आई है। जी हां, जिन लोगों को अतंरिक्ष और आसमानों से जुड़ी गतिविधियां देखने में काफी रूची है वह अब आने वाले 30 अक्टूबर तक आसमान में कई गतिविधियों को लाइव होते हुए देख पाएंगे। बता दें कि यूपी के मेरठ से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन गुजरने वाला है। एक खबर के मुताबिक, यह स्पेस स्टेशन हर सुबह 4 बजे से 5:30 तक मेरठ से होकर गुजरेगी और यह केवल 418 किलोमीटर उपर से होकर मेरठ के आसमानों से निकलेगा। 



 


मेरठ एनएएस कलेज के शिक्षक और खलोग वैज्ञानिक दीपक शर्मा  ने बताया कि यह स्पेस स्टेशन अध्ययन के लिए  पृथ्वी के बाहर 32000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 90 मिनट में धरती का एक चक्कर लगाएगी। ये स्पेस स्टेशन मेरठ के आसमानों के 6 चक्कर लगाएगी जिसको आम लोग नंगी आंखों से आराम से देख पाएंगे। दीपक शर्मा के मुताबिक, यह वहीं स्पेस स्टेशन हैं जिसमें भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा,बाद में कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स ने भी उड़ान भरी थी। उन्होंने आगे कहा कि, यह स्पेस स्टेशन पृथ्वी के सबसे पास से होकर गुजरेगी। आप इसका आसानी से वीडियो भी बना पाएंगे। 


यह स्पेस स्टेशन पहले यानि की 21 अक्टूबर को भी दिखाई दे चुका है और अब इसको दोबारा 22 अक्टूबर को सुबह 4.52 से 4.56 तक दक्षिण से उत्तर पूर्व की ओर देख सकेंगे। वहीं ये अगले दिन यानि की 23 अक्टूबर को सुबह में दो बार दिखाई देगा। फिर 24 अक्टूबर को सुबह 4.55 से 4.58 तक उत्तर से उत्तर पूर्व की ओर दिखेगा लेकिन 25 तो यह स्पेस स्टेशन नहीं दिखाई देगा। वहीं 26 अक्टूबर को आप इस अनोखे नजारे को केवल 5 सेकंड के लिए सुबह 4.58 बजे पर देख पाएंगे।


Source:Prabhashakshi samachar



टिप्पणियाँ