NCB ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा के घर मारी रेड, मिला इतना ड्रग्स और सीबीडी ऑयल



सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो डिपार्टमेंट (NCB) ने मंगलवार (28 अक्टूबर) को दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर रेड मारी जहां से उन्हें ड्रग्स और सीबीडी ऑयल बरामद हुए हैं।




 


नई दिल्ली /  सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो डिपार्टमेंट (NCB) ने मंगलवार (28 अक्टूबर) को दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर रेड मारी जहां से उन्हें ड्रग्स और सीबीडी ऑयल बरामद हुए हैं। जिस वक्त ये रेड मारी गई उस वक्त करिश्मा अपने घर पर मौजूद नहीं थीं, इसलिए उनके घर पर मौजूद बाकी लोगों की मौजदगी में ये तलाशी ली गई जहां से एनसीबी को कुछ मात्रा में चरस बरामद किए हैं। एनसीबी करिश्मा प्रकाश से पहले भी सुशांत सिंह राजपूत केस के संबंध में दर्ज की गई एफआईआर पर पूछताछ कर चुकी है।


एनसीबी के अधिकारी के मुताबिक, ‘कुछ ड्रग पेडलर को अरेस्ट करने के बाद पूछताछ में करिश्मा प्रकाश का नाम सामने आया था। हम बॉलीवुड तक पहुंचने वाले ड्रग नेटवर्क का भांडाफोड़ करना चाहते हैं। इसलिए इस जानकारी के बाद जब आज हमने करिश्म के घर रेड मारी तो उनके घर से हमें 1-7 ग्राम चरस और दो बोतल सीबीडी ऑयल की मिली हैं’।


अधिकारी ने बताया, ‘जब हम उनके घर रेड करने के गए तब वो घर पर मौजूद नहीं थीं। इसलिए उनके परिचितों की मौजदूगी में ये तलाशी ली गई। हमने करिश्मा को कल (29 अक्टूबर) पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया है। उनका फोन बंद जा रहा है हमें नहीं पता वो कहां हैं’।


Source:जेएनएन



टिप्पणियाँ