नीतीश का फिर से सात नया निश्चय, वर्चुअल रैली के जरिये चुनाव अभियान की शुरुआत


पहले चरण की वोटिंग से सत्रह दिन पहले नीतीश ने विजन डाॅक्युमेंट को जारी करते हुए नारा दिया 'न्याय के साथ तरक्की, नीतीश की जीत पक्की'। नीतीश कुमार आज से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। जदयू के प्रदेश मुख्यालय से संचालित होने वाली उनकी वर्चुअल रैली मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज समेत अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लाइव रहेगी।



 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने महत्वकांक्षी प्रोजक्ट सात निश्चय पार्ट-2 को जारी किया। ऐसा ही निश्चय नीतीश 2015 में भी जारी कर चुके हैं। अब उन्होंने अपने लिए और फिर से सरकार बनने की सूरत में सरकार के सामने आगे का लक्ष्य रख दिया है। पहले चरण की वोटिंग से सत्रह दिन पहले नीतीश ने विजन डाॅक्युमेंट को जारी करते हुए नारा दिया  'न्याय के साथ तरक्की, नीतीश की जीत पक्की'।




लालू के दोनों लाल चाचा के सिंहासन को हिलाने में अपनी पूरी ताकत के साथ जुटे हैं। नीतीश के नारे की काट में 'नई सोच नया बिहार युवा सरकार अबकी बार' का नारा दिया है। गौरतलब है कि 2015 के चुनाव में नीतीश-लालू जब साथ आए थे तो सात निश्चय को जारी किया था। लेकिन सूबे में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच नीतीश ने निश्चय पत्र 2020 जारी किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके इसे समझाते हुए लिखा कि लोगों की सेवा करना हमारा धर्म है। आप सभी को धन्यवाद कि मुझे बिहार की सेवा करने का मौका दिया। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से 7 निश्चय भाग-2 को क्रियान्वित कर हम राज्य को विकास की और ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए सक्षम एवं स्वावलंबी बिहार बनाएंगे।



चुनावी कैंपेन की शुरुआत


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। जदयू के प्रदेश मुख्यालय से संचालित होने वाली उनकी वर्चुअल रैली मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज समेत जदयू के सभी अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लाइव रहेगी। रैलियों का सीधा प्रसारण पार्टी के डेडिकेटड ऑनलाइन प्लेटफार्म www.jdulive.com से होगा।


सोमवार शाम पांच बजे छह जिले के इन 11 विस क्षेत्रों को करेंगे संबोधित


सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, बरबीघा, नवादा एवं गोविंदपुर।


Source:Agency News



टिप्पणियाँ