निकिता तोमर को इंसाफ दिलाने के लिए एकजुट हुआ बॉलीवुड, कई कलाकारों ने की न्याय की मांग FacebooktwitterwpEmailaffiliates
हरियाणा के बल्लभगढ़ में तौसीफ नाम के एक आरोपी ने निकिता तोमर की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थींl वह परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकली थीl सोशल मीडिया पर तौसीफ को फांसी देने की मांग की जा रही हैंl
नई दिल्ली / हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े छात्रा निकिता तोमर की गोली मारकर हुई हत्या का संज्ञान बॉलीवुड के कई कलाकारों ने लियाl उन्होंने पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग सोशल मीडिया पर की हैl हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े हुए हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई कलाकार सदमे में है और वे दुखी नजर आएl उन्होंने सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर निकिता कैंपेन भी ट्रेंड भी कियाl
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर में लिखा, 'बहुत डरावनाl पुरुष प्रधान समाज को सहमति लेना जहर क्यों लगता है? खुशी है कि तौसीफ पकड़ा गयाl' वही मनोज मुंतशिर ने लिखा है, 'जघन्य हत्याकांड वीडियो टेप हुआ हैl इसके बाद भी निकिता तोमर के हत्यारे कई वर्षों तक जीवित रहेंगे और इस बात को लेकर न्यायपालिका को चिंतन करना चाहिएl मैं तुरंत न्याय की मांग करता हूंl एक आम भारतीय के तौर पर मेरा काउंटडाउन शुरू हो गया हैl'
फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी ने लिखा, 'शॉकिंग मेरा मानना है कि पनिशमेंट भी इतना ही दर्द भरा होना चाहिएl जस्टिस फॉर निकिताl' वही भूमि पेडणेकर ने लिखा है, 'निकिता तोमर को स्टाल्क करने वाले तौसीफ ने उसे मार दियाl बहुत गहरा सदमा लगा हैl इस बात से आराम मिला है कि खूनी पकड़ा गया और उसे जल्द ही कड़ी सजा मिलेगीl'
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने लिखा, 'निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई या पद्मावती से कम नहीं हैl जिहादी मर्डरर उसे साथ ले जाना चाहता थाl वह चाहती तो उसके साथ जा सकती थी लेकिन उसने मरना पसंद कियाl देवी निकिता हर हिंदू महिला के लिए गर्व और सम्मान की तरह हैl' गौरतलब है कि हरियाणा के बल्लभगढ़ में तौसीफ नाम के एक आरोपी ने निकिता तोमर की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थींl वह परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकली थीl सोशल मीडिया पर तौसीफ को फांसी देने की मांग की जा रही हैंl
Source:JNN
टिप्पणियाँ