पालघर में साधुओं की हत्या का मामला: आठ और लोग गिरफ्तार


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 24 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को आठ और लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैले होने के बावजूद ये आरोपी घटनास्थल पर मौजूद थे और इन्होंने किसी को अपराध करने से रोका नहीं।



मुम्बई / पालघर जिले के गडचिंचलाले गांव में इस वर्ष अप्रैल में दो साधुओं समेत तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने बृहस्पतिवार को आठ और लोगों को गिरफ्तार किया। मामले में अभी तक 186 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 11 नाबालिग हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 24 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को आठ और लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैले होने के बावजूद ये आरोपी घटनास्थल पर मौजूद थे और इन्होंने किसी को अपराध करने से रोका नहीं। 


अधिकारी ने बताया कि इनमें से कुछ ने घटना का वीडियो बनाया और कुछ ने वहां हल्ला भी मचाया था। आरोपियों के हाथ में लाठियां थीं। गत 16 अप्रैल को दो साधु सहित तीन लोग कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बीच सूरत में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तीनों गांव से गुजर रहे थे, इसी दौरान भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था। यह हमला इस अफवाह के बीच हुआ था कि लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में बच्चा चुराने वाले घूम रहे हैं।


Source:Agency News



टिप्पणियाँ