पौड़ी - खिर्सू में गुलदार ने बनाया बच्चे को अपना शिकार
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के विकासखंड खिर्सू के सिंगोरी ग्राम पंचायत में गुलदार ने एक बच्चे को निवाला बना लिया। बच्चा गांव में समीप जंगल में गाय चराने गया था। जहां घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया।
गुलदार के हमले से साथ आए तीन छोटे-छोटे बच्चे गांव की ओर भागे। उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों के पहुंचने तक गुलदार ने उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया था। घायल को जिला हॉस्पिटल पौड़ी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नहीं चला बाजावाला में आए दो गुलदारों का पता
देहरादून के बाजावाला में गुलदारों को पकड़ने के लिए वनकर्मियों की कई टीमें पूरी रात जंगल की खाक छानती रहीं। गुलदारों का पकड़ने के लिए लगाए गए तीन पिंजरों के आसपास वनकर्मी पहरा देते रहे, लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आए। वन विभाग ने ग्रामीणों को शाम ढलने के बाद जंगल की ओर ना जाने की हिदायत दी है।
बाजावाला गांव और आस-पास दो गुलदार देखे गए थे। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गुलदारों को पकड़ने के लिए वन क्षेत्राधिकारी एमएम बिजलवान की अगुवाई में कई टीमें पूरी रात क्षेत्र में डटी रहीं। लेकिन गुलदारों का कुछ पता नहीं चला।
प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान का कहना है कि गुलदारों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एफआरआई के जंगल में कई गुलदार हैं। ये गुलदार शिकार के चक्कर में बाजावाला व आसपास के इलाकों में चले जाते हैं।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ