राहुल-प्रियंका के हाथरस दौरे से पहले जिले में धारा 144 लागू


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस जाएंगी। हालांकि, दौरे से पहले प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी।



 


हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती को इंसाफ दिलाने के लिए देशभर में गुस्सा है। पीड़िता के परिवार का दावा है कि पुलिस ने जबरन पीड़िता का अंतिम संस्कार देर रात में कर दिया। इतना ही नहीं परिजनों ने कई सवाल भी खड़े किए। इस बीच राजनीतिक पार्टियों ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। 


अब खबर है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस जाएंगी। हालांकि, राहुल और प्रियंका के हाथरस दौरे से पहले प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी और हाथरस बॉर्डर को सील कर दिया है। धारा 144 लागू होने की वजह से पांच लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लग गई है। 


 


गौरतलब है कि देशभर में हाथरस सामूहिक दुष्कर्म को लेकर तो गुस्सा था ही कि बलरामपुर से सामूहिक दुष्कर्म की एक घटना सामने आई। जिले के गैसड़ी क्षेत्र में अनुसूचित जाति की एक युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया और हॉस्पिटल ले जाते समय पीड़िता की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।







ANI UP

 



@ANINewsUP






Borders of Hathras are sealed. Section 144 of CrPC has been imposed in the district, more than 5 people are not allowed to gather. We've no information about Priyanka Gandhi's visit. SIT will meet the victim's family members today, media will not be allowed: Hathras DM P Lakshkar




टिप्पणियाँ