रामबाग श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सैफुल्ला समेत 2 आतंकी ढेर
श्रीनगर के रामबाग में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया ऑपरेशन चल रहा है। सुरक्षाबलों को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की मिली थी इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। पाकिस्तानी सेना ने कल सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की है।
श्रीनगर / श्रीनगर के रामबाग इलाके में सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सैफुल्ला समेत एक अन्य स्थानीय आतंकवादी को मार गिराया है। आइजी कश्मीर विजय कुमार ने दोनों आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस काफी दिनों से सैफुल्ला की तलाश में थी। लश्कर कमांडर का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी जीत है। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों के शव अपने कब्जे में लिए हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। व्यापक तलाशी अभियान चलाने के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान समाप्त करने की घोषणा कर दी है।
पाकिस्तानी आतंकी सैफुल्ला ने इस साल कश्मीर में घुसपैठ की थी। शुरूआत के दिनों में वह उत्तरी कश्मीर में काम कर रहा था परंतु पिछले दो महीनों से उसकी सक्रियता दक्षिण कश्मीर में काफी बढ़ गई थी। सैफुल्लाह ने ही गत 24 सितंबर को सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ का एएसआई शहीद हो गया था। इसके अलावा कांडीजाल पांपोर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए एक अन्य हमले में भी उसी का हाथ था।इस हमले में दो जवान शहीद जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ