रात में पलटी बस,सीसीटीवी में कैद हुआ मंज़र..जा रही थी जालंधर से बनबसा
सुल्तानपुर पट्टी बाज़पुर / सुल्तानपुर पट्टी मे उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब जालंधर से बनबसा जा रही प्राईवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस गंभीर हादसे में चालक परिचालक समेत 3 लोग गंभीर चोटिल हो गये जबकि एक दर्जन अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
सूचना पर पहुची पुलिस ने 108 वाहन के माध्यम से घायलों को उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया। बता दे कि शनिवार मध्य रात्रि करीब 3 बजे जालंधर पंजाब से पीलीभीत जा रही निजी बस में करीब 41 सवारी मौजूद थी कि नेशनल हाईवे 74 सुल्तानपुर पट्टी मंदिर के पास पड़ने वाले तीव्र मोड़ पर चालक जगदीप सिंह अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे बस सड़क के बीचोबीच पलट गई। इस दुर्घटना में चालक जगदीप सिंह, परिचालक रमाकांत तथा बुजुर्ग यात्री महंत प्रसाद पांडे गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं बस में बैठे करीब 12 लोगों को मामूली चोट आई।
Source :GKM news
टिप्पणियाँ