रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के लिए इन रूट्स पर चलाईं स्पेशल ट्रेनें



इस साल कोरोना वायरस महामारी के चलते रेल परिचालन ठप पड़ गया था। इससे आम लोगों पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। इसके चलते लोग पूर्व से टिकट बुक नहीं कर पाए हैं। साथ ही इस सीजन में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है।




 


नई दिल्ली /  त्योहार का सीजन चल रहा है। इस सीजन में एक के बाद एक व्रत त्योहार मनाए जाते हैं। खासकर दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है। इस दौरान दुर्गा पूजा, करवा चौथ, दीपावली, भाई-दूज गोवर्धन और छठ पूजा मनाए जाते हैं। दीपावली और छठ पूजा को लेकर लोगों में काफी श्रद्धाभाव और उत्साह रहता है। इसके लिए लोग लंबे समय से टिकट बुकिंग कर लेते हैं। हालांकि, इस साल कोरोना वायरस महामारी के चलते रेल परिचालन ठप पड़ गया था। इससे आम लोगों पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। इसके चलते लोग पूर्व से टिकट बुक नहीं कर पाए हैं। साथ ही इस सीजन में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इसके चलते लोगों को दीपावली और छठ पूजा के दौरान घर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो दर्जन विशेष ट्रेन चलाने को घोषणा की है। अगर आप भी त्योहार के सीजन में अपने घर जाना चाहत हैं, तो आप इन ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं-










1. 04404/04403 भागलपुर-आनंद विहार सुपर फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन


2. 04406/04405 न्यू दिल्ली-बरौनी सुपर फ़ास्ट स्पेशल


3. 04408/04407 न्यू दिल्ली-दरभंगा सुपर फ़ास्ट स्पेशल


4. 04092/04091 न्यू दिल्ली-जयनगर सुपर फ़ास्ट स्पेशल


5. 04030/04029 न्यू दिल्ली-मुजफ्फरपुर वीकली सुपर फ़ास्ट स्पेशल एक्सप्रेस


6. 04410/04409 न्यू दिल्ली-पटना सुपर फ़ास्ट स्पेशल एक्सप्रेस





7. 04412/04411 सहरसा-दिल्ली वीकली सुपर फ़ास्ट स्पेशल एक्सप्रेस


8. 04624/04623 अमृतसर-सहरसा वीकली सुपर फ़ास्ट स्पेशल एक्सप्रेस


9. 02422/02421 जम्मू-अजमेर सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस स्पेशल-यह ट्रेन रोजाना है।


10. 02237/02238 वाराणासी-जम्मूतवी सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन


11. 04041/04042 दिल्ली-देहरादून जनता एक्सप्रेस स्पेशल


12. 02231/02232 लखनऊ-चंडीगढ़ वीकली सुपर फ़ास्ट स्पेशल एक्सप्रेस



13. 02448/02447 हज़रात निजामुद्दीन-मानिकपुर  सुपर फ़ास्ट स्पेशल एक्सप्रेस-यह ट्रेन रोजाना है।


14. 04503/04504 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल-यह ट्रेन रोजाना है।


15.04519/04520 दिल्ली-भटिंडा दिल्ली स्पेशल-रोजाना है


16. 02471/02472 श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल-प्रतिदिन है।


17. 09611/09612 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल





Source:JNN लाइफस्टाइल डेस्क


टिप्पणियाँ