सीआरपीएफ की गाड़ी धावा पुल से गिरी, छह महिला जवान घायल
औरंगाबाद बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पेट्रोलिंग के दौरान सीआरपीएफ की रिजर्व पार्टी की स्कार्पियो रफीगंज बराही सड़क के केराप के धावा नदी पुल से नीचे गिर गई। जिसमें ड्राइवर एवं सीआरपीएफ की महिला बटालियन छह महिला जवान घायल हो गई। दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
औरंगाबाद / बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पेट्रोलिंग के दौरान सीआरपीएफ की रिजर्व पार्टी की स्कार्पियो रफीगंज बराही सड़क के केराप के धावा नदी पुल से नीचे गिर गई। जिसमें ड्राइवर एवं सीआरपीएफ की महिला बटालियन छह महिला जवान घायल हो गई। दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में इलाज चल रहा है। घायल महिला जवान में झुंपा राय, प्रीति देवी, बिनीता कसना, शुष्मा ओरम, दीपाजलि राउत और सरवजीत कौर शामिल हैं। ड्राइवर रफीगंज के वरुणा गांव का अमित कुमार का रहने वाला है।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ