स्कार्पियो सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े किया कोरोना योद्धा महिला का अपहरण
आजमगढ़ / यूपी के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 24 वर्षीया विवाहित जिला अस्पताल में महिला स्वास्थ्यकर्मी के पद पर तैनात है। वह आज यानि मंगलवार को भाई के साथ ड्यूटी पर जा रही कोरोना योद्धा का स्कार्पियो सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे के बल पर अपहरण कर लिया।
आपको बता दें अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई। एक घंटे के अंदर ही महिला स्वास्थ्यकर्मी को तहबरपुर थाना पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को भी पकड़ लिया। इनसे थाने पर पूछताछ चल रही है। घटना का कारण अभी सामने नहीं आ सका है।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ