स्पीड ब्रेकर को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
सादुल्लनगर / बलरामपुर जा रही है।जहाँ पर दो पक्ष स्पीड ब्रेकर को लेकर आमने सामने हो गए।और जम कर एक दूसरे पर हमला बोला है।थाना सादुल्लानगर पर दी गई तहरीर के माध्यम से पीड़ित ओम प्रकाश पुत्र बानूराम ने बताया कि मेरे गाँव के राम सजीवन पुत्र माता प्रसाद के घर के सामने से खड़ंजा मार्ग गया हुआ है।जिस पर वह सौ मीटर के बीच मे अपने मर्जी से तीन ब्रेकर बनाए हुए है।
जो लगभग एक फिट ऊंचा है।बुधवार को मैं अपने ट्रैक्टर ट्राली को लेकर उसी रास्ते से आ रहा था।ब्रेकर की वजह से मेरे ट्रैक्टर का लेबलर टूट गया।तब मैं सजीवन से यह बताने के लिए उनके घर पर गया हुआ था कि रास्ते मे बने ब्रेकर को हटा दो या एक ही बना दो जरूरत के हिसाब से ताकि लोगो को आवागमन में कोई परेशानी ना हो।
इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान विजय राम पुत्र जमुना प्रसाद,जितेंद्र पुत्र माता प्रसाद,बुधराम पुत्र सालिक राम,जयराम पुत्र जमुना प्रसाद एकराय हो गए।और गाली गलौज देते हुए लाठी,डंडे से हम पर हमला बोल दिए।मेरे द्वारा शोर शराबा मचाने पर बीच बचाव करने आए मेरे भाई हंशराज पुत्र बानू को भी इन लोगो ने मारा पीटा है।
जिस से मुझे व मेरे भाई को गंभीर चोटे आई है।जिस को लेकर मैंने थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।वही उक्त घटना को लेकर जानकारी किए जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर ने बताया कि मारपीट की लिखित तहरीर प्राप्त हुई है।फिलहाल मारपीट में चोटिल दोनों पक्ष के लोगो का मेडिकल करवाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Source :UP patrika
टिप्पणियाँ