टायर फटने से डिवाइडर से टकरा कर पलटी बस, तीन लोगों की मौके पर मौत कई घायल
अलीगढ/ उत्तर प्रदेश में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है.जिसमे तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है. खबर के मुताबिक बताया गया है कि यह सड़क दुर्घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले के थाना टप्पल इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गई.
जिसमे तीन यात्रियों की मौत हो गई. इसके साथ ही कई लोग घायल हो गए हैं.जिनमे कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.जिन्हें पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है..बताया जा रहा है कि कानपुर से कल्पना ट्रेवल्स की प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर राजधानी दिल्ली जा रही थी. जिसमे करीब 40 से 45 लोग सवार थे.खबर के मुताबिक आज सुबह करीब 5:30 बजे टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर देवाका गांव के पास अचानक बस का पिछला टायर तेज़ आवाज के साथ फट गया और बस बेकाबू हो गई और अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के साथ पलट गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों को जेवर के हॉस्पिटल, सीएचसी में भर्ती कराया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम मौके पहुची और राहत और बचाओ कार्य शुरू कराया.. इसके साथ ही मौके पर एडीजी जोन आगरा, आईजी रेंज अलीगढ़, एसएसपी अलीगढ़, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी खैर, थाना प्रभारी खैर, थाना प्रभारी टप्पल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
Source :Agency news
टिप्पणियाँ