Unlock: प्रदेश में नौवीं से 12वीं तक खुल सकते हैं स्कूल,कैबिनेट में होगा अंतिम फैसला
उत्तराखंड सरकार नौवीं से 12वीं तक स्कूल खोलने का फैसला ले सकती है। 14 अक्तूबर की कैबिनेट बैठक में इस बाबत प्रस्ताव लाया जा रहा है। बीते रोज यूपी ने नौवीं से 12वीं स्तर की कक्षाएं कुछ शर्तों के साथ खोलने को मंजूरी दी। यूपी सरकार के फैसले से भी उत्तराखंड सरकार को बल मिला है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि अभिभावकों की राय का सम्मान किया जाएगा। पहल तो किसी न किसी रूप में करनी ही होगी। बहरहाल, प्रशासन और शिक्षा विभाग की रिपोर्ट 14 की कैबिनेट में लाई जा रही है।
सूत्रों ने बताया है कि स्कूल खोले जाने पर सभी छात्रों के लिए आना जरूरी नहीं होगा। अभिभावकों की अनुमति पर ही छात्र स्कूल आ सकेंगे। सूत्रों के अनुसार, शिक्षा मंत्री लंबे समय तक स्कूलबंदी के पक्ष में नहीं हैं।
उनका कहना है कि माध्यमिक स्तर की कक्षाओं के छात्रों से सोशल डिस्टेंसिंग और बाकी मानकों का पालन कराया जा सकता है। दूसरी तरफ, राज्यभर में हो रहे सर्वे में अभिभावक बेसिक एवं जूनियर कक्षाएं अभी शुरू करने के पक्ष में नहीं हैं।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ