उर्स की नवचंदी जुमेरात पर उमड़ी भीड़
दरगाह पिरान कलियर के सालाना उर्स में बड़ी संख्या में जायरीन ने नवचंदी जुमेरात के मौके पर पहुंचकर जियारत की।
कलियर / दरगाह पिरान कलियर के सालाना उर्स में बड़ी संख्या में जायरीन ने नवचंदी जुमेरात के मौके पर पहुंचकर जियारत की। इस दौरान देश को कोरोना से निजात दिलाने की दुआ की गई।
कलियर का सालाना उर्स शुरू हो चुका है। सालाना उर्स के दौरान पड़ने वाले नवचंदी जुमेरात पर इबादत का विशेष महत्व होता है। गुरुवार सुबह चार बजे से जायरीन जुटना शुरू हो गए थे। दरगाह इमाम साहब, किलकिली साहब, पीर गायब अली शाह, अब्दल साहब और साबिर पाक के रोजे मुबारिक की जियारत करते हुए चादर और फूल पेश किए। इस दौरान जायरीन ने मुल्क में अमन और शांति की दुआ मांगी। पूरे मुल्क को कोरोना से निजात दिलाने की दुआ मांगी। नवचंदी जुमेरात पर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से हाजिरी देने को जायरीन पहुंचे। नवचंदी जुमेरात पर हुआ शारीरिक दूरी का उल्लंघन
कलियर: नव चंदी जुमेरात पर शारीरिक दूरी का जमकर उल्लंघन हुआ। गुरुवार को सभी ने नियमों की धज्जियां उड़ा दी। कहीं पर भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया गया। बिना मास्क के ही जायरीन जियारत करते नजर आए। जुमेरात पर पुलिस भी बाजार से नदारद रही। पुलिस भीड़ को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही। दरगाह के अंदर भी भीड़ लगी रही। मेला कोतवाल अजय कुमार का कहना है कि पुलिस की ओर से पूरे प्रयास किए गए हैं, लेकिन भीड़ अधिक रही।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ