उत्तराखंड में अभिभावकों से मश्विरा लेने के बाद ही खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने सभी डीएम को रिपोर्ट देने के दिए निर्देश
उत्तराखंड में स्कूल खोलने से पहले सरकार जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अभिभावकों की राय लेगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी डीएम से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
इस रिपोर्ट पर कैबिनेट में चर्चा करने के बाद निर्णय किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रथम चरण में नवीं से 12 वी तक, दूसरे चरण में छठी से आठवीं और तीसरे चरण में प्राइमरी व प्री प्राइमरी कक्षाओं को शुरू करने की योजना है।
लेकिन, स्कूलों को खोलने से पहले अभिभावकों की राय ली जाएगी। अभिभावकों की राय के अनुसार ही प्रदेश में स्कूल को खोलने का फैसला लिया जाएगा।
मंत्री ने साफतौर से कहा है कि छात्रों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की राय का भी संज्ञान लिया जाएगा।
Source:Agency News
टिप्पणियाँ